अभी अभी मिली जानकारी के अनुसार, कलर्स टीवी पर आने वाले बिग बॉस प्रोग्राम का टेलीकास्ट अनिश्चितकाल के लिए रोक दिया गया है. ऐसा, प्रोग्राम को अच्छी TRP ना मिलने के कारण हुआ. चैनल के प्रवक्ता ने अनुसार इस समय सारी TRP न्यूज़ चैनल्स को मिल रही है जोकि सुबह से लेकर देर रात तक उत्तर प्रदेश के मुलायम-अखिलेश यादव परिवार के झगडे की न्यूज़ कवरेज चला रहे हैं.
कलर्स चैनल के हेड ने यह निर्णय लिया है की बिग बॉस के घर में लगे हुए सारे कैमरे उत्तर प्रदेश के लिए रवाना कर दिए गए हैं. यह सभी कैमरे यादव परिवार और उत्तर प्रदेश की राजनीती में मची हुई महाभारत को कवर करने के लिए नेता जी मुलायम सिंह यादव, मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, चाचा शिवपाल आदि के घरों से लेकर दफ्तरों में लगाए जायेंगे ताकि यादव परिवार के झगडे का सीधा प्रसारण 24 घंटे बिना सेंसर के जारी रहे.
चैनल को उम्मीद है इस नए फैसले से चैनल TRP के नए रिकॉर्ड बनाएगा. अभी से ही, बड़ी नामी गिरामी कंपनियों ने इसको स्पांसर करने के लिए चैनल से संपर्क साधना शुरू कर दिया है. 🙂