पाकिस्तान भारत से सर्जिकल स्ट्राइक का बदला लेने के लिए तड़प रहा है. हमने पहले आपको एक विडियो दिखाया जिसमे की पाकिस्तान ने भी भारत पर सर्जिकल स्ट्राइक आपरेशन करने की कोशिश की.
लेकिन, पाकिस्तान अभी भी रुका नहीं और उसने बदला लेने के लिए एक मिसाइल भारत के ऊपर दाग दी. लेकिन, बदकिस्मती से वह मिसाइल दिवाली के राकेट की तरह निशाना चूक गयी और इधर उधर लुढ़कते पड़कते वापिस पाकिस्तान के ऊपर ही आकर गिर कर फुट गयी.
यह नीचे वाला विडियो देखिये की किस तरह से पाकिस्तान की यह मिसाइल वापिस उनके ऊपर ही गिर गयी.
पाकिस्तान सरकार ने इस मामले की जाँच ISI से करवाई तो जो तथ्य सामने आये वे बेहद ही चुकाने वाले हैं. उनके मुताबिक यह मिसाइल बाबा रामदेव की पतंजलि कंपनी द्वारा ही बनाई गयी है और पाकिस्तान ने यह भारत से ही इम्पोर्ट की थी.
ISI ने इसके लिए सीधे सीधे बाबा रामदेव पर निशाना साधा है है और बोला है की बाबा रामदेव ने जानबूझ कर इस मिसाइल में ऐसी सेटिंग करवाई थी जिसकी की यह भारत की जगह वापिस पाकिस्तान के ऊपर ही गिर जाए.
बाबा रामदेव इस मामले पर प्रितिक्रिया देने के लिए उपलब्ध नहीं हुए.
पाकिस्तान के द्वारा भारत के ऊपर छोड़ी गयी मिसाइल खुद के ऊपर ही गिर गयी [Video].
Loading...